लहरों के ऊपर लड़ते कश्ती देखो तो ज़रा
जिंदगी-मौत के बीच मस्ती देखो तो ज़रा
दौड़ते हैं कदम बर्फ पर हाथों में बारूद लिये
दूर सरहद जज्बा-ए-वतनपरस्ती देखो तो ज़रा
साथ चलते बाशिंदों से ये कहाँ की नफरत है
बात बात पे जलते हैं बस्ती देखो तो ज़रा
हुस्न है; तो नाज़ नखरों के गहने भी होंगे
नासमझ दीवानों की ज़बरदस्ती देखो तो ज़रा
शहरों में आपाधापी किराये की छत के लिए
किसानों की जमीं है सस्ती देखो तो ज़रा
कौन अपना रहनुमा यहाँ क्या हो मुस्तकबिल
सियासत में लूटेरों की गश्ती देखो तो ज़रा ||
(रहनुमा = Leader मुस्तकबिल = Future) [इस post पर आपकी प्रतिक्रिया]
16 comments:
दौड़ते हैं कदम बर्फ पर हाथों में बारूद लिये
दूर सरहद जज्बा-ए-वतनपरस्ती देखो तो ज़रा
खूबसूरत ज़ज्बे की गज़ल बहुत सुन्दर
वाह वाह
लहरों के ऊपर लड़ते कश्ती देखो तो ज़रा
जिंदगी-मौत के बीच मस्ती देखो तो ज़रा
दौड़ते हैं कदम बर्फ पर हाथों में बारूद लिये
दूर सरहद जज्बा-ए-वतनपरस्ती देखो तो ज़रा
लाजवाब प्रेरणा देती गज़ल के लिये बधाई
आप की यह गजल बहुत सुंदर लगी.
धन्यवाद
कौन अपना रहनुमा यहाँ क्या हो मुस्तकबिल
सियासत में लूटेरों की गश्ती देखो तो ज़रा ||
bahut khoob
हुस्न है; तो नाज़ नखरों के गहने भी होंगे
नासमझ दीवानों की ज़बरदस्ती देखो तो ज़रा
bahut khoob
दौड़ते हैं कदम बर्फ पर हाथों में बारूद लिये
दूर सरहद जज्बा-ए-वतनपरस्ती देखो तो ज़रा!!
WAAH !!!
बहुत बहुत बहुत ही सुन्दर ग़ज़ल...सभी शेर सुन्दर और सार्थक.....
दौड़ते हैं कदम बर्फ पर हाथों में बारूद लिये
दूर सरहद जज्बा-ए-वतनपरस्ती देखो तो ज़रा
....... सुन्दर ग़ज़ल के हर शेर किसी मोती से कम नहीं....
बधाई
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
कौन अपना रहनुमा यहाँ क्या हो मुस्तकबिल
सियासत में लूटेरों की गश्ती देखो तो ज़रा ||
वाह !बहुत उम्दा!
क्या बात है!
ग़ज़ल बहुत अच्छी कही है सुलभ आपने..
अच्छी भाव-भंगिमा है बधाई
वाह सुलभ जी ......
zabardast rachna ke liye bahut bahut mubarak.
साथ चलते बाशिंदों से ये कहाँ की नफरत है..
nice one...great
good efffort.....keep it up.शेर के वज़न थोड़े जुदा जुदा हैं मगर भाव अच्छा है..........
सदियां बीत चलीं दीपावली मनातें हैं पर क्या दिए से हम कुछ सीख भी पाते हैं ? जो भी हो आपका शब्द चयन अभूत प्यारा लगा-- श्याम
लहरों के ऊपर लड़ते कश्ती देखो तो ज़रा
जिंदगी-मौत के बीच मस्ती देखो तो ज़रा
वाह भाई ,बहुत अछा लगा आपको पढ़कर ..धन्यवाद्
nice yr
Post a Comment