Pages

हम आपके सहयात्री हैं.

अयं निज: परो वेति गणना लघुचेतसाम्, उदारमनसानां तु वसुधैव कुटुंबकम्

Tuesday, April 13, 2010

एक ब्लोगर जिनके अंदाज निराले हैं.



पने ब्लॉगजगत में यूँ तो भाँती भाँती के आकर्षक अनोखे ब्लॉग हैं और विशिष्ट अंदाज वाले ब्लॉग स्वामी अपने अपने ब्लॉग पर शब्द क्रीडा करते देखे जाते हैं. साहित्य के विभिन्न रस में हाल के दिनों में व्यंग्य-ग़ज़ल रस खूब लोकप्रिय हुआ है. आइये आज मैं आपको मिलवाता हूँ, रतलाम के एक वरिष्ठ ब्लोगर श्री मंसूर अली हाशमी से. हाशमी जैसे शख्सियत का परिचय १-२ पन्ने में देना मुश्किल है. एक लाइन में कहा जाए तो यही कहेंगे - मंसूर अली जी,  हिंदी, उर्द्दु, अंग्रेजी शब्दों के माहिर खिलाड़ी हैं. ये राह चलते, बातें करते शब्दों से ऐसे खेलते हैं जैसे ट्वेंटी-20  में रन बरसते हैं.

श्री हाशमी अपने हिन्दुस्तान में अदब संस्कृति के बहुत हिमायती हैं. जब भी जहाँ भी भाईचारे, एकता, अमन को खंडित होते देखते हैं, इनको बहुत ठेस लगता है. गिरते राजनैतिक चरित्र पर हलके फुल्के शब्दों में इनका गंभीर चिंतन साफ़ झलकता है. भारत में अपने गौरवशाली परम्पराओं की हिफाज़त करने वाले एक खुशमिजाज़ सच्चे व्यक्ति हैं.

कई वर्ष खाड़ी देश कुवैत में बिताने के बाद अपने वतन भारत लौट आये. जापान एवं अन्य मुल्क की यात्रा कर चुके मंसूर अली का मानना है, हिन्दुस्तान जैसी आबो हवा कहीं नहीं है. वर्तमान में रतलाम (म.प्र.) में मेडिसिन रिटेल बिजनेस में सक्रिय हैं. लगातार विदेशी हमले से आहात होकर ये कुछ यूँ ग़ज़ल कहते हैं -

उनका आंतक फ़ैलाने का दावा सच्चा था,
शायद मैरे घर का दरवाज़ा ही कच्चा था।

पूत ने पांव पसारे तो वह दानव बन बैठा,
वही पड़ोसी जिसको समझा अपना बच्चा था।

नाग लपैटे आये थे वो अपने जिस्मो पर,
हाथो में हमने देखा फूलो का गुच्छा था।

तौड़ दो सर उसका, इसके पहले कि वह डस ले,
इसके पहले भी हमने खाया ही गच्चा था।

जात-धर्म का रोग यहाँ फ़ैला हैज़ा बनकर,
मानवता का वास था जबतक कितना अच्छा था।

सबसे मजेदार बात, इनकी खासियत मैं बता दूं - अंग्रेजी काफिया को लेकर कमाल के ग़ज़ल कहते हैं.

फिर बुद्धिजीवियों से इक mistake हो गई,
अबकी, शिकार चूहे से एक CAT हो गई! 

थी NET पर सवार मगर लेट हो गयी,
होना था T-twenty, मगर test हो गई.

zero फिगर पे रीझ के लाये थे पिछले साल,
इक साल भी न गुज़रा, वो अपडेट*  हो गयी.

e-mail  से जुड़े थे, हुए जब वो रु-ब-रु,
देखा बड़े मियां को तो miss जेट* हो गयी.

बिन मोहर के ही वोट से होता चुनाव अब,
pee  बोलती मशीन ही ballet हो गयी.

महबूबा,पत्नी , बाद में बच्चों कि माँ बनी,
कुछ साल और गुज़रे तो सर्वेंट हो गयी.

'सत्रह बरस'* ही निकली जो लिबराह्नी रपट,
पक्ष-ओ-विपक्ष दोनों में रीजेक्ट हो गयी.

लौट आये उलटे पाँव, मियाँ तीस मारखां,
रस्ते से जब पसार* कोई cat हो गयी.

अमरीका ने नकारा तो रशिया पे ख़ैर की,
स्वाईंन फ्लू से उनकी वहां भेंट हो गयी.

टिप्याएं रोज़-रोज़ तो ये फायदा हुआ,
गूगल पे आज उनसे मेरी chat  हो गयी.



इनकी रचनाओं / ब्लॉग  का लुत्फ़ उठाने के लिए आप यहाँ www.aatm-manthan.com भ्रमण करें. ब्लॉग पता है: http://mansooralihashmi.blogspot.com/ जहाँ वे नियमित आत्म मंथन करते हैं. कम शब्दों में to-the-point कहने वाले मंसूर अली सुलझे हुए, फिट एंड फाइन, बुद्धिजीवी, स्नेही ब्लोगर हैं.  



खबरों के  कुछ  चेनल बीमार नज़र आते है,
इनमे से कुछ  लोकल  अखबार  नज़र  आते  है.


बिग बोसों के  छोटे कारोबार  नज़र आते हैं,
छुट-भय्यो को,हर दिन  त्यौहार नज़र आते है.

नोस्त्रोद्र्म के चेले  तो बेज़ार नज़र आते है,
प्रलय ही के  कुछ चेनल प्रचार नज़र आते है.

कुछ चेनल तो जैसे कि सरकार नज़र आते है,
मिनिस्टरों से भरे हुए दरबार नज़र आते है.

घर का चेन भी लुटते देखा है इसकी खातिर,
आतंक ही का ये भी एक प्रसार नज़र आते है.


चीयर्स बालाओं से शोहरत* का घटना-बढ़ना,
खेल-कूद में कैसे दावेदार नज़र आते है!


नूरा कुश्ती, फिक्सिंग के मतवालों की जय-जय,
झूठ को सच दिखलाने को तैयार नज़र आते है.

देखिये  कविताओं में किस तरह स्वास्थ्य सलाह दे रहे हैं -

जहाँ तक काम चलता हो ग़िज़ा से,
वहाँ तक चाहिये बचना दवा से।

अगर तुझको लगे जाड़े में सर्दी,
तो इस्तेअमाल कर अण्डे की ज़र्दी।

जो हो मह्सूस मे'दे में गिरानी,
तो पीले सौंफ़ या अदरक का पानी।

अगर ख़ूँ कम बने बल्ग़म ज़्यादा,
तो खा गाजर,चने,शल्जम ज़्यादा।

जो बदहज़मी में तू चाहे इफ़ाक़ा*,
तो कर ले एक या दो वक्त फ़ाक़ा।*

जो हो 'पैचिस' तो पेट इस तरह कस ले,
मिला कर दूध में लीमूं का रस ले।

जिगर के बल पे है इन्सान जीता,
अगर ज़ोअफ़े* जिगर है खा पपीता।

जिगर में हो अगर गर्मी दही खा,
अगर आंतो में हो ख़ुश्की तो घी खा।
थकन से हो अगर अज़लात* ढीले,
तो फ़ौरन दूध गर्मागर्म पीले।

जो ताकत में कमी होती हो महसूस,
तो फिर मुलतानी-मिस्री की डली चूस्।
 
ज़्यादा गर दिमाग़ी हो तैरा काम,
तो खाया कर मिला कर शहद-ओ-बादाम्।
 
शब्दों के अनोखे खिलाड़ी  - मंसूर अली हाशमी


28 comments:

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

बहुत बढ़िया ! हाश्मी जी को सलाम !

Udan Tashtari said...

हाश्मी जी को नियमित पढ़ते आये है. आपने इस तरह मिलवाया, बहुत आभार!

स्वप्न मञ्जूषा said...

हाशमी जी से हमें मिलवाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया...
इंतहाँ ख़ुशी हुई है उनसे मिलकर...
हाशमी जी को सलाम !

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

ये जनाव हमारे भी फेवरेट है और इनका ब्लॉग बहुत समय से हमारी ब्लॉग फोलो लिस्ट में है !

उम्मतें said...

मंसूर अली हाशमी साहब को कौन नहीं जानता भला ?
हमारे ख्याल से ब्लागर होने से पहले वो एक जिंदादिल / नेकदिल और बेहतर इंसान हैं काश हम भी उनके जैसे बन पायें कभी !

kshama said...

Wah ! Kya kamal likhate hain Hasmi ji...! Maine nahi padha tha! Unse mulaqaat karwayi..bahut,bahut shukriya!

रश्मि प्रभा... said...

bahut badhiyaa likha hai

डॉ टी एस दराल said...

बढ़िया लगा परिचय हाश्मी जी से ।
आभार।

अविनाश वाचस्पति said...

हाशमी साहब को मेरा प्रणाम।

अजय कुमार झा said...

सुलभ जी हाशमी साहब से इतनी ्खूबसूरती से परिचय करवाने के लिए धन्यवाद आपका बहुत बहुत

Alpana Verma said...

खबरों के कुछ चेनल बीमार नज़र आते है,
इनमे से कुछ लोकल अखबार नज़र आते है.
वाह !
क्या बात कही है.
यह ग़ज़ल ख़ास पसंद आई.
ग़ज़ल में अंग्रेजी के काफियों का प्रयोग भी खूब निराला लगा.
हाशमी जी बहुत हीबढ़िया लिखते हैं .उनसे परिचय कराया आप का आभार.

Abhishek Ojha said...

कुछ दिनों पहले द्विवेदी जी के ब्लॉग पर इनसे परिचय हुआ था... शुक्रिया विस्तृत परिचय के लिए.

sandeep sharma said...

हाश्मी जी से मिलकर वाकई मज़ा आ गया...
बहुत बढ़िया...

विनोद कुमार पांडेय said...

मंसूर जी की रचनाएँ तो बेहतरीन है..मजेदार शब्दों में भी गंभीर से गंभीर बात कह जाते है...प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सुलभ जी

नीरज गोस्वामी said...

मंसूर साहब की कलम और कलाम के हम बहुत बड़े फैन हैं...आज आपने उनके बारे में जो जानकारी दी उसे पढ़कर दिल बाग़ बाग़ हो गया...साथ ही उनकी पुरानी फोटो देख कर भी बहुत मज़ा आया...उनकी रचनाएँ सबसे अलग और सलीकेदार होती हैं...खुदा उन्हें लम्बी उम्र और सेहत अता करे...आमीन.

नीरज

डॉ० डंडा लखनवी said...

हासमी जी को नमन ।
उनसे मिलवाने के लिए आपको धन्यवाद!

रचना दीक्षित said...

सच कहूँ तो आपकी ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी बहुत कुछ नया जानने मिला आगे भी इंतजार रहेगा

अजित वडनेरकर said...

हम तो इन्हें शब्दों का शिकारी मानते हैं।
बहुत बढ़िया परिचय दिया आपने। हम सोचते थे और विस्तार होता तो आनंद आता।

दिगम्बर नासवा said...

वाह सुलभ जी ... मज़ा आ गया मंसूर जी को पढ़ कर ... एक से बढ़ कर एक .. बहुत उम्दा ग़ज़लों का संकलन लाए हैं आप ... इस लाजवाब शायर को हमारा सलाम ...

दिनेशराय द्विवेदी said...

वाकई अनोखे हैं, हाशमी जी। उन से एक बार बस कुछ मिनटों के लिए मिला हूँ। फिर मिलने की तमन्ना है।

अरुणेश मिश्र said...

आलेख प्रशंसनीय ।

सर्वत एम० said...

भाई सुलभ, नेट की दुनिया में ईमानदारी, शराफत, भरोसा सभी कुछ हैं. इधर कुछ अरसे से यह देख रहा हूँ कि ब्लागर्स दूसरों को भी अहमियत दे रहे हैं. आप ने हाशमी साहब से मुलाक़ात कराके न सिर्फ एक नेक काम किया बल्कि अपने महान होने का सबूत भी दिया है.
आज के दौर में कौन अपने आगे दूसरों की प्रतिभा को गिनता है मगर यहीं नीरज गोस्वामी, वन्दना अवस्थी दुबे, राजरिशी गौतम, अर्श, संजीव गौतम, सिंह एस डी एम्, वीनस केसरी, गिरीश बिल्लोरे, अविनाश वाचस्पति और अनेक नाम हैं जो दूसरों को लगातार प्रकाश में लाने का कार्य कर रहे हैं. (कुछ नाम जो मुझे याद नहीं आ सके, उनसे क्षमाप्रार्थी हूँ क्योंकि कमेन्ट देने से पूर्व न आभास था न तैयारी).
आपका नाम भी उन्हीं महान लेखको की कतार में शामिल हो गया, बधाई.

Rohit Singh said...

वाह सतरंगी जी आपके सहारे शानदार रचानाकार की रचनाएं पढ़ी धन्यवाद....क्या बात है हम अब तक अनजान थे...

Smart Indian said...

भाई, हम तो पहले से उनके फैन हैं.

हरकीरत ' हीर' said...

फिर बुद्धिजीवियों से इक mistake हो गई,
अबकी, शिकार चूहे से एक CAT हो गई!

थी NET पर सवार मगर लेट हो गयी,
होना था T-twenty, मगर test हो गई.

वाह....वाह ...क्या बात खाई हाश्मी जी .....

आपको तो पढ़ते ही आये है आज कुछ और हुनर भी देखे आपके ......शुक्रिया सुलभ जी ....!!

निर्झर'नीर said...

खबरों के कुछ चेनल बीमार नज़र आते है,
nice one

bandhai aapko or hashmi ji ko

Dimple Maheshwari said...

जय श्री कृष्ण .....nice blog

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι said...

जहां तक काम चलता हो गिज़ा से,
वहां तक चाहिये बचना दवा से। ख़ुबसूरत शे"र , हासमी साहब को सलाम।

लिंक विदइन

Related Posts with Thumbnails

कुछ और कड़ियाँ

Receive New Post alert in your Email (service by feedburner)


जिंदगी हसीं है -
"खाने के लिए ज्ञान पचाने के लिए विज्ञान, सोने के लिए फर्श पहनने के लिए आदर्श, जीने के लिए सपने चलने के लिए इरादे, हंसने के लिए दर्द लिखने के लिए यादें... न कोई शिकायत न कोई कमी है, एक शायर की जिंदगी यूँ ही हसीं है... "