पश्चिम से आयातित यह पर्व शुरुआत में वहां उम्र दराज लोग मनाते थे. बाजारवाद ने सब कुछ पलट कर रख दिया है. भारत में कदम रखने के साथ ही सैंट वेलेंटाइन डे, १४ फरवरी प्रेम दिवस बनकर छा गया.
पहली बार वर्ष 1999 में पटना प्रवास के दौरान मैंने
VALENTINE DAY सुना था और उस समय वातावरण में इसके प्रभाव से परिचित कुछ लोगों को देखा था.
ख़ैर दो तस्वीरे हैं मेरा मतलब कवितायें हैं....
कभी लिखा था एक अंग्रेजी कविता जिसका हिन्दी अनुवाद भी जैसे तैसे साथ में दे रहा हूँ. देखिये कैसी रही.
Heartbeat high this moment.
And tongue keeps silent
Puzzles couldn't solved
Problems more involved
You feel when alone
Voices heard unknown
A soul comes your near
Love starts with fear
Environment looks nice
New dreams float in eyes
Thrill begins with new taste
Its realize you to think best
Nothing under your control
Emotions failed to withdrawal
Days and nights spent in past
And today it is blast
Yes, I am in Love...
अनुवाद:
दिल की धड़कन उच्च इस क्षण
और जुबाँ रहता है बंद
पहेलियां बुझा नहीं सका
समस्याओं से परिचय हुआ
जब आप अकेले होते हैं
अज्ञात आवाजें सुनते हैं
कोई ख़ास आपके पास आता है
प्यार भय के साथ शुरू होता है
नज़ारे अच्छे लगने लगते है
नए सपने आंखों में तैरने लगते हैं
रोमांच नए स्वाद के साथ आता है
इसका एहसास बहुत ही भाता है
कुछ भी आपके नियंत्रण में नहीं होता
भावनाए पिछे हटने से इन्कार करती है
ढेरो दिन और रात चिंतन में बीते
और आज यह विस्फोट होता है
हाँ, मैं प्यार में हूँ ...
***
ख़ैर आज जो मैं बताना चाह रहा था, आधुनिकता से लबरेज बाजारवाद की, जहाँ बच्चे किशोर युवा सभी गिरफ्त में हैं... आफ्टर इफेक्ट्स आफ वेलेंटाइन
EFFECTS OF IMPORTED VALENTINE DAY.
कच्ची उम्र के जोड़े घुमते लेकर हाथ अपने हाथ में
चाँद सितारों कि सैर करते अक्सर ख्वाबो में रात में
स्कूल-कालिजों में लगते दीवानी-दीवानों के मेले
सुबह-शाम इश्क मोहब्बत खाली पीली बात में
मैसेज मिसकॉल को कोडवर्ड बना गुफ्तगू करते हैं
क्लासेज सारी पूरी करते मोबाइल लेकर हाथ में
कॉफ़ी हाउस गिफ्ट हाउस सब इनसे गुलज़ार है
मीटिंग तय पार्क में कभी लाइब्रेरी अहात में
इल्मो तालिम कि हसरत ले नौजवाँ शहर को आये
आशिक बन कर घूम रहे हैं गली गली दिन रात में
***