
सूरज हुआ मद्धम चाँद पसरने लगा
सूर्योदय के वक़्त सूर्यास्त होने लगा
सूर्यास्त होने लगा दिल घबराया मचला
चंद्रमा की कलाओं ने सूरज को निगला
"पूर्ण सूर्य ग्रहण" अद्भूत है ये दृश्य निराला
दिन में दिखे गए तारे आस्मां हुआ काला
ज्योतिष जुट गए शुभ अशुभ के विश्लेषण में
खगोल विज्ञान खोया रहा निरंतर अन्वेषण में॥
No comments:
Post a Comment